प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दीपावली के अवसर पर बाजारों की भीड़ देखते हुए आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह, सीओ अंकित कंडारी, गंग नहर के कोतवाल अमरजीत सिंह के साथ नगर निगम पुल से रुड़की के बाजारों में व्यापारियों एवं ग्राहकों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए मास्क वितरण किया इस मुहिम को सभी व्यापारियों ने तथा बाजार में उपस्थित ग्राहकों ने भी सराहा। इस मुहिम को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड आगे भी
रुड़की के विभिन्न बाजारों में चलाएगा तथा व्यापारियों और जनता को जागरूक करेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन जिम्मेवारी के साथ कर रहा है आज समाज में सजग रहने की आवश्यकता है. जो जितना सजग रहेगा उतना ही सुरक्षित रहेगा. अभी खतरा टला नहीं है खतरे की संभावना लगातार बनी हुई है. इससे हम सबको सावधान रहना होगा मास्क पहनना हम सबके लिए जरूरी है। मास्क वितरण में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के
प्रदेश महामंत्री नवीन गुलाटी, संगठन मंत्री नितिन शर्मा, नगर महामंत्री दीपक अरोड़ा, कविश मित्तल, रामगोपाल कंसल, जिला महामंत्री रतन अग्रवाल, विकास बंसल, आकाश गोयल, प्रदीप अग्रवाल, शानू छावड़ा, वसीम राजा, डॉ पंकज जैन, सरदार सतवीर सिंह, अंकित कालरा, भरत कपूर, राहुल अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, राजेश सचदेवा, सुरेंद्र सपरा, विमल आनंद, दमन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment