रोटरी दीपावली सांस्कृतिक मेले का आयोजन


मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखते हैं, इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, अनेक प्रकार के व्यंजन, हस्त निर्मित सामान व कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी आदि लगाए जाने से हमारी संतति को हमारी पुरातन संस्कृति  से रूबरू होने का अवसर मिलता है । रोटरी क्लब शामली का कोरोना महामारी के पश्चात शानदार प्रयास जानदार प्रयास शामली के नागरिकों को जोड़ने का प्रयास , मैं क्लब के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं , उपरोक्त विचार  निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने रोटरी दीपावली सांस्कृतिक मेले के शुभारंभ के लिए लाल रिबन काटते हुए उपस्थित जनसमूह को व्यक्त किए, आज वी. वी. इंटर कॉलेज शामली में रोटरी दीपावली मेले का आयोजन किया गया । रोटरी क्लब शामली के अध्यक्ष रो० सुधाकर आर्य ने बताया  दीपावली मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शामली शहर के पूर्व चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी व उनकी धर्मपत्नी मीनू संगल जी के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भाई प्रसन्न चौधरी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । मेला कार्यक्रम के दौरान रोटरी मंडल 3100 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजीव सिंघल जी , डीजीएन (सत्र 23-24), रो० अशोक गुप्ता जी ,  रो० प्रीतीश ठाकुर , रो० विवेक गर्ग एवमं रो० आशीष दसमाना जी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मेले में पधारे।

मेला कार्यक्रम के दौरान मंडल 3100 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजीव सिंघल जी के कर कमलों द्वारा  डिस्टिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत  रोटरी क्लब शामली की ओर से चार  लोडर रिक्शा (रेहड़ा)  समाज के चार जरूरतमंद  लोगों को निशुल्क वितरित किए गए। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने पूरे मेले का अवलोकन कर मेले का लुफ्त उठाया।


कार्यक्रम में मुन्ना डीजे इवेंट्स के द्वारा बाहर से बुलाए गए डीआईडी फेम कलाकारों द्वारा स्टेज परफॉर्मेंस,ग्रुप डांस, सिंगिंग परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए। मेले में मेला कमेटी द्वारा स्पेशल रिक्वेस्ट पर करनाल से सागर रत्ना,अमृतसर से चूर चूर नान,मुजफ्फरनगर की मशहूर चांद बलि की चटपटी चाट, इटालियन पिज़्ज़ा  व अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल , घरेलू आइटम, रेडीमेड गारमेंट्स ,होजरी ,ब्यूटीक संगल प्रिंटर, डबल चाबी  बासमती चावल, वीके टायर ,बिरला सन लाइफ, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, हुंडई कार ,एस ए होंडा स्कूटर, व बैटरी से चालित स्कूटर ,कांबोज कूलर, रोटरी स्टार्स आदि के द्वारा स्टाल लगाए गए  मेले के दौरान पहुंचे सभी दर्शकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के लुफ्त के साथ-साथ ऊंट व घोड़े की सवारी व तरह-तरह के झूलों का आनंद उठाया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल जी के द्वारा स्टेज पर पहुंचकर एक विशिष्ट अंदाज में रोटरी क्लब शामली को इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। रोटरी क्लब शामली के पदाधिकारियों की ओर से सभी सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया मेले के सफल व भव्य आयोजन में रोटरी क्लब शामली के सचिव रोटेरियन प्रशांत जैन, कोषाध्यक्ष भारत मित्तल , मेला चेयरमैन विकास चौधरी , रोटेरियन पंवार,  अरुण गुप्ता, मुकेश जिंदल, 


रोटेरियन रुचिर गोयल ,डॉ अरविंद तायल ,राजकुमार गर्ग, प्रदीप सिंघल अमर जैन, विनय गोयल ,हनी संगल अपूर्व जैन, अभिनव बंसल, तरुण जैन, सचिन श्याम, अंकुर अग्रवाल तरुण अग्रवाल, राजीव जैन, मनीष गर्ग, मनीष गर्ग राजधानी, नरेंद्र अग्रवाल ,दीपक छाबड़ा, हितेश जैन लवली जैन विकास धवन, मंगल, प्रमोद एरन, सत्य प्रकाश अग्रवाल, अजय गुप्ता, डॉ माहेश्वरी, गुरमुख सिंह व् अन्य सभी रोटेरियन मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment