प्रीत पाल सिंह को उत्तराखंड राज्य का प्रदेश व चैनल से चैंनल हैड के पद पर मनोनीत किया गया : ऑल डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ........

 


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है , कि क्रांतिकारी पत्रकारोँ की मुहिम से प्रभावित होकर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर निवासी  प्रीतपाल सिंह बक्शी को, क्रांतिकारी संगठन ऑल इंडिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ( रजि0) संगठन के संस्थापक मा0 श्री ज़मीर आलम व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री कांतिलाल मेघवाल ने उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय समाचार-पत्र/पत्रिका व ऑनलाईन चैंनल समझों भारत का उत्तराखंड प्रभारी मनोनीत किया है , जिनका कार्यकाल दिनांक 11/11/22  तक रहेगा श्री कांतिलाल मेघवाल ने कहा   पेशे से श्री प्रीतपाल वरिष्ठ समाजसेवी हैं इसके साथ साथ युवा पत्रकार भी है , राष्ट्रप्रेम की भावना रखते है ,सोशल मीडिया को सम्मान दिलाने  ,के लिए संघर्षशील रहेंगे इनके आने से संगठन को  उत्तराखंड में एक नई पहचान मिलेगी और संगठन की जो मांगें चल रही हैं उनको बल मिलेगा ,  जल्द ही इनके सहयोग से उत्तराखंड राज्य की कार्यकारिणी व सभी जिलों पर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएगी , संगठन में  निस्वार्थ भावना  से सेवा करेंगे और संगठन के मूल उद्देशों ,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारोँ की मांगों को आगे बढ़ायेंगे और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार ,और भ्रष्ट लोगों पर  अंकुश लगवाने एवम्  भ्रष्टाचार मुक्त भारत  बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाएंगे , और क्रांतिकारी पत्रकारोँ की सोच को आगे बढ़ाएंगे ,संगठन इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नवन्युक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450  


No comments:

Post a Comment