कैराना। अंतोदय योजना के 125 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का भरपूर लाभ गरीब बेसहारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैं। सोमवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने करीब 125 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन लोगों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का अब हर गरीब बेसहारा लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। जो कहीं पर भी अपना व अपने परिवार का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिन अंत्योदय व श्रमिक कार्ड धारकों के को चिन्हित किया गया था। उनके आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग योजना में चयनित किए गए हैं। अगर उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं तो वें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना या जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के लाभार्थी मेरठ या अन्य बडे शहरों के बड़े हॉस्पिटलों में आसानी से करीब 1350 तरह की बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। जिनको 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री मिलेगा। इस दौरान अंत्योदय योजना के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड पाकर खुश नजर आए।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment