कैराना:स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के बैठने के लिए पार्क व हर्बल गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है। कई वर्षों से कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास पड़ी खाली जमीन पर घास उगी हुई थी तथा इस्तेमाल होने के बाद बचे इंजेक्शन व दवाइयां व कूड़े के कचरे को खुले में डाल दिया जाता था। जिससे संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई रहती थी तथा गंदगी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।
नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में साफ सफाई करवाई गई। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के बैठने के लिए बनाए जा रहे हर्बल गार्डन व पाक के लिए मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू हो गया है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि हर्बल गार्डन में तुलसी कड़ी पत्ता व तेजपत्ता आदि औषधीय पौधे लगाए जाएंगे ताकि मरीजों को शुद्ध वातावरण मिले और आसपास का वातावरण शुद्ध हो सके। इसके अलावा वाहनों को खड़ा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment