आज दिनांक 2अक्टूबर2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर मुक्ति धाम कुष्ठ आश्रम शमली में जिला अधिकारी महोदया एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया गया इसके साथ साथ कुष्ठ रोगियों को चपल,जूते एवम दवाएं दिये गए, इस अवसर पर जिला अधिकारी महोदया जस जीत कौर ने कहा कि कुष्ठ रोग छूआ छुत से नही फैलता है समय से इलाज शुरू कर देने से इसमें विकलांग नही आती महात्मा गांधी जी ने इनकी सेवा कर इन भ्रांतियों को दूर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद शामली ने कुष्ठ रोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि(कुष्ठ रोग ला इलाज बीमारी नही है ) नियमित दवा का सेवन करने से यह ठीक हो जाता हैं इन्होंने यह भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विकलांग कुष्ठ रोगियों का विकलांगता प्रमाण पत्र प्रत्येक सोमवार को बनाया जाता है कुष्ठ से विकलांग रोगियों को रुपये 2500 प्रति माह का पेंशन सरकार द्वारा दिया जाता है।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0जग मोहन ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है समय पर कुष्ठ रोग की पहचान एवम नियमित दवा के सेवन से यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता हैं विकलांग रोगियों की मुफ्त सर्जरी भी होती हैं सर्जरी कराने पर इनको रुपये 8000 सरकार द्वारा दिया जाता है । कुष्ठ पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सघन कुष्ठ रोगी खोजी एवम नियमित निगरानी अभियान चलाया गया है इस कुष्ठ खोजी अभियान में पूरे जनपद में 613 टीमे बनाई गई है
प्रत्येक टीम में एक महिला कार्यकत्री एवम एक पुरूष कार्यकर्ता होगा जो घर घर जाकर कुष्ठ रोग की जांच करेगा यह अभियान छः माह तक चलेगा इस अभियान का लक्ष्य नए रोगियों को खोजना एवम समाज मे जागरूकता फैलाना हैं इस अवसर पर सभी का धन्यवाद एवम आभर व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में जावेद अहमद पी एम डब्ल्यू तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment