चालक से मोबाइल छीनने की वारदात का हुआ खुलासा


जालौर कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बाईक चालक से मोबाईल छीनने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को गोविन्द सोनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि नरसाणा स्थित सोने चांदी की दुकान को बन्द करके वापिस अपने घर माण्डवला बाईक पर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने रेकी करते हुए मोबाइल छीनकर ले गया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए जाँच शुरू की। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वारदात का पर्दाफाश करने को लेकर पूर्व के चालान शुदा अपराधियों एवं सक्रिय बदमाशों पर लगातार निगरानी करते हुए वारदात को ट्रेस आउट कर आरोपी कालका वैष्णव पुत्र बद्रीदास को गिरफ्तार किया। बदमाश दीलिप वैष्णव आले दर्ज का बदमाश प्रवृत्ति का हैं। जिससे इस तरीक़े की अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी सम्भावना जताई जा रही हैं।

और ऐसे मामलों में दिलीप पुत्र बद्रीदास सन्त वैष्णव ,कालका कॉलोनी जालोर, दिनेश मेघवाल सामुजा तहसील आहोर,जीतू सिंह पुत्र जबरसिंह राव राजेतन नगर जालोर, तालोकारम भोपा मेघवाल का लड़का उस का नाम मालूम नही है। रामदेव कॉलोनी जालोर। तथा अन्य,दो बाइक लेकर आये। यह घटनाक्रम,धवला रोड पर विश्नोई धर्मशाला के पास की घटना बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा बाकी आरोपियों को आखिर कब तक गिरफ्तार किया जाएगा। या फिर ऐसे ही चलता रहेगा।  जालौर : समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल कवरेज 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment