सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में चल रहे दीपावली सप्ताह के चौथे दिन बच्चों में कलात्मकता का सृजन करने के लिए नृत्य, दीया और मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जिसमें कक्षा-5 एवं कक्षा-6 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का उच्चतम प्रदर्शन कर दीपावली के प्रति अपने उत्साह एवं रोमांच का प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन श्री अरविन्द संगल जी ने विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में अलग-अलग प्रतिभा छिपी रहती है

जरूरत है उसे समय आने पर अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाने का यह कार्य सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल के प्रंागण में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को देखकर मन में भी अपनी प्रतिभा का

प्रदर्शन करने की भावना रहती है, और वे भी अपने को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहते है। प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रेम एव सौहार्दपूर्ण भावना उत्पन्न होती है इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन बच्चों को अपने त्यौहारों को मनाने की जानकारी प्राप्त होती है। इसलिए स्कूल के सभी विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रति भागकर विद्यालय का सहयोग करना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं में आरव, अकुन, दिव्यांशी, देवांश बंसल, शिवम, वंश तालियान, पर्व, दक्ष, आयुष, परम, लक्ष्य, वंश चैधरी, दिव्यांशी, अनुष्का, आयुषि शर्मा, वंशिका, राधिका, पल्क, तानी, कृतिका, अंशिका, रीधि,

आयुषि वत्स, वेदिका, वंश गिरि, अनुष्का, अंश तोमर, दक्ष, यशदीप, सार्थक, अर्चित तोमर, परणव, जयंत, आरव, रोनक, वंश, धैर्य, अमन, लक्ष्य, पारस, ऐश्वी, चाँदनी, वर्णिका, इशिका, शिवा, माधव, प्रियांशी, शिया, आयुषि वत्स, खुशी शर्मा, नव्या, लविशा, अनन्या, वरदान, विशान, लक्ष्य, वंश, आर्यमान, जय, अर्चित, अनमोल, अर्थव, अनमोल, उदित, विराट, केशव, आरव, अबदुस समद, परांशु, आर्यन, आयाज, वाशु, प्रज्ञा, अपेक्षा, अंशी, मिष्ठी, श्रेया, विधाता, दिया, अनन्या, सृष्टि, देवांशी, अंशिका, माही, नव्या, अवनि, अर्जृन, अब्दुल, रचित, अभिषेक, कार्तिक, आर्यन तोमर आदि। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं  कक्षा-5 में प्रथम

स्थान पर अभिषेक, अबदुस समद तथा मिष्ठी , द्वितीय स्थान पर नव्या खेवाल, लक्ष्य प्रताप, तृतीय स्थान पर अनुष्का सौदई व अनन्या प्राप्त उच्चतम पुरस्कार कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं  कक्षा-6 में प्रथम स्थान पर रीधि गर्ग, ऐश्वी तथा शिवा पँवार , द्वितीय स्थान पर अनुष्का, वंश चैधरी व आयुषि वत्स, तृतीय स्थान पर दक्ष व माधव ने उच्चतम पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उपप्रधानाचार्य आर. पी. एस. मलिक, कनिष्का मित्तल, विशाखा गोयल, अंशिका चैधरी, रवि हुड्डा आदि शिक्षक व सहयोगी उपस्थित रहें।

@Samjho Bharat 

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment