एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन संगठन ने किया भंडारा व सम्मान समारोह


प्रयागराज।कर्नलगंज ,एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश निषाद के मार्गदर्शन में मालती देवी एवम निशा मिश्रा के अथक प्रयास से हुआ भंडारा और सम्मान समारोह जिसमे संगठन के लोगो ने बड़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर राह चलते लोग,गरिबो,जरुरतमंदो ने

प्रसाद लिया। निशा मिश्रा ने कहा हर वर्ष भंडारा करते हैं जिससे गरीबों का पेट भर सके इस मौके पर हमने एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन संगठन के सदस्यों को फूल माला पहना कर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।भंडारा व सम्मान समारोह में संगठन के सदस्य टोनी शर्मा, ज्योति गौतम, अंकित तिवारी,जुनैद, कमलेश सिंह और ओम सिंह आदि भी सम्मिलित हुए और सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में सहयोग किया।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment