खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रही बस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बस में उपस्थित यात्रियों को कथा का सार सुना कर मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद सिंघल ने भक्तों को भावविभोर कर दिया उसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया ।


अमर-योध्या बर्बरीक, महाभारत के युद्ध क्षेत्र की ओर बढ़ने लगा और यह संकल्प लेकर कि जो इस युद्ध में हार रहा होगा उसकी तरफ से मैं युद्ध करूंगा, भगवान श्री कृष्ण जानते थे कि बर्बरीक को सत्यभान नहीं है इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने आगे बढ़कर उनका रास्ता रोक लिया और उसका मकसद पूछा, पूछने पर बर्बरीक ने अपनी मंशा को बताया, भगवान श्री कृष्ण ने युद्ध का निर्णय जानते थे

इसलिए बर्बरीक को कहा कि तुम युद्ध क्षेत्र में नहीं जा सकते तब बर्बरीक ने उनसे कहा तो फिर मुझे आप मुक्ति दे दीजिए जिससे मैं अपने वचन से मुक्त हो जाऊं,भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उनको मुक्ति दी और उनको वर दिया कि तुम कलयुग में मेरे नाम से ही जाने जाओगे और जो तुम्हारे दर्शन करेगा वह सब कष्टों से दूर हो जाएगा । आज हम महान योद्धा बर्बरीक को ही खाटू श्याम नाम के से याद करते हैं भगवान श्री कृष्ण ने अपना नाम श्याम ने दिया और यह शक्ति दी कि कलयुग में दर्शन मात्र से ही दर्शनार्थी के कष्ट को हर लें ,

 खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रही बस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बस में उपस्थित यात्रियों को कथा का सार सुना कर मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद सिंघल ने भक्तों को भावविभोर कर दिया उसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया । आज श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन शामली द्वारा नई मंडी स्थल शामली से चुलकाना धाम ,


खाटू धाम , सालसर बालाजी, माता रानी सती जी के दर्शन के लिए दिव्तीय बस यात्रा का आयोजन किया जिसमें निवर्तमान चैयरमैन माननीय अरविंद संगल जी ने सभी श्याम प्रेमियो को शुभकामनाएं दी साथ ही फाउंडेशन के कार्यो की प्रसंशा की, फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकुल नामदेव ने सभी यात्रियों का स्वागत किया । राष्ट्रीय प्रभारी अंकित गुप्ता , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय बिष्ट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम धीमान , जिला प्रभारी अक्षल गोयल, सदस्य अर्जुन गौतम, सदस्य सागर मित्तल, सदस्य रोहित जैन, आदि सभी फाउंडेशन की कार्यकारणी मौजूद रही |

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment