शुक्रवार की शाम अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, चार की मौत


शुक्रवार की शाम कैराना के शामली रोड स्थित रजवाहे की पटरी पर स्थित अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ जिसकी गूंज करीब 3 किलोमीटर तक गूंजी, धमाके के बाद चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई







मृतक मजदूर अन्य जिले बहराइच के थाना हल्दी के रहने वाले थे। जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए




जिनमें से दो मजदूरों को हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं फैक्ट्री में धमाके की सूचना पर डीएम जगजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव पुलिस प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी

की । उन्होंने बताया  है कि जब यह धमाका हुआ तो कंडेला में एक बस के शीशे तक टूट गए।आसपास के लोगों ने बताया कि अवैध रूप से चल




रही पटाखा फैक्ट्री राशिद नामक व्यक्ति निवासी पानीपत चला रहा था। वही सवाल यह भी है कि आखिर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री




की भनक आखिर पुलिस को क्यों नहीं थी? मामले में डीएम जसजीत कौर ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ है और करीब 4 मजदूरों

की मौत हो गई है घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है





वहीं मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर

पहुंची दमकल की कई गाड़ियां व जेसीबी मशीनें बचाव कार्य में जुटी हुई है।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment