उपजा की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग का हुआआयोजन : संगठन के विस्तार के लिए हुआ विचार विमर्श : जनपद में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने को दिया गया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजन का महावीर चौक स्तिथ कैम्प कार्यलय पर किया गया,आ जिसमें  मुख्य अतिथि उपजा के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार साथी अरशद राही ने अपने ओजस्वी विचार रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में जोड़ने का आह्वान किया।मिटिंग में जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन को विस्तार देने के लिए पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही पत्रकारों को प्रशिक्षण देने के लिए जल्द ही एक कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई,जिसमें नवागुंतक पत्रकार साथी एवं मास कम्युनिकेशन का कोर्स करके आने वाले पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पंवार ने की और सफल संचालन जिला महामंत्री राजीव मोहन गोयल ने किया। मीटिंग के उपरांत उपजा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।जिसमें जिलाधिकारी से मांग की गई ।कि सूचना विभाग द्वारा सूचीबद्ध पत्रकारों की सूची जनपद के सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों एवं थानों को उपलब्ध कराई जाए एवं देहात व नगर में फर्जी कार्ड लेकर घूम रहे तथाकथित पत्रकारों की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इलैक्ट्रोनिक मीडियाकर्मियों को घटना के बाद जिला एवं तहसील स्तर पर पुलिस  एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सरकारी  व्यक्तव्य घटनास्थल पर उपलब्ध कराना चाहिए ।बिना किसी जांच के किसी भी पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए ।जनपद स्तर पर बनाई गई स्थाई मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समिति में उपजा के पदाधिकारियों को वरियता दी जाए। संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए। खतौली के पत्रकार सचिन गुप्ता ने कहा कि मेपेल्स एकेडमी में पत्रकार साथी सुनील वर्मा की पत्नी कई वर्षों से लेक्चरार के रूप में  कार्यरत थी,स्कूल के एमडीए विपिन अग्रवाल द्वारा उन्हें स्कूल से निकाल कर उनकी सैलरी भी नही दी जो लाखो रुपये में बैठती हैं।इतना ही नही उन्होंने जब सैलरी लेने गए उनके पति सुनील वर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जिसे लेकर सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया, बैठक में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया

कि यदि स्कूल प्रबंधन ने उनकी सैलरी नही दी तो सजल के खिलाफ कार्यवाही कराने की माँग के साथ स्कूल प्रबधन ने 25 हज़ार पाँच रुपये सैलरी देने के बजाय 15 हज़ार पाँच रुपये पर साइन कराये जा रहे हैं।स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों से कॉविड टाइम की फीस भी पूरी ली गई,इसके अलावा एग्जाम के नाम 35 सौ रुपये बिल्डिंग व अन्य फीस ली जा रही हैं, सहारनपुर  मण्डल अध्यक्ष  अरशद राही ने कहा कि यदि स्कूल प्रबन्धक ने पत्रकार सुनील वर्मा की पत्नी की फीस नही दी तो सभी उपजा के पत्रकार स्कूल पर अनिश्चित कालीन  धरना शुरू कर स्कूल की खामियों की सभी जाँच कराकर कार्यवाही करने तक  प्रदर्शन करेंगे। मीटिंग में राव नफीस अहमद, काजी अमजद अली, हरिओम ठेकेदार,जुगनू शर्मा,सचिन गुप्ता सलीम सलमानी, अमित कुमार,रविन्द्र सिंह नौशाद खान निखिल प्रधान डा०एम०ए०तोमर आदि उपजा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment