थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घुरूकुआ निवासी गौतम पुत्र दौलतराम उम्र 9 वर्ष को गांव के पास बाजरा के खेत में बिजली के खंभे से खेत मालिक ने बांधा और पैरों को भी बांधकर मुंह में भरा कपड़ा पीड़ित बच्चे ने बताया कि मैं और मेरा चचेरा भाई गौरव पुत्र कोमलसिंह उम्र 8 वर्ष दोनों खेत में शौच करने आए थे तभी मुकेश पुत्र नैमीचंद हाल निवासी बड़ा कुर्रा नगला सिंघी स्थाई निवासी सौफीपुर ,
थाना बसईमुहम्मद पुर का रहने वाला है वर्तमान में अपनी ननिहाल बड़ा कुर्रा में परिवार सहित कई वर्षों से रह रहा है शाम करीब सात बजे तीन घंटे की तलाश के बाद परिवार वालों को खेत में खंभा से बंधा हुआ पाया गया जिसे खोलकर थाने लाया गया परिवार वालों ने मुकेश के विरुद्ध थाने में अपहरण की तहरीर दी है ।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment