छात्राओं को रोबोटिक फ्लोर क्लीनर का वर्किंग माॅडल बनाना सिखाया। छात्रों ने रोबोटिक फ्लोर क्लीनर वर्कशॉप बनाने में कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, डिस्क, बेल्ट, स्विच आदि का उपयोग कर वर्किंग मॉडल को तैयार किया


शामली, वास्तविकता का ज्ञान ही विज्ञान है जैसे कि कुछ प्राकृतिक सत्य जो हमेशा से ही सत्य है, पहले मानव जाति मानती थी कि पृथ्वी स्थिर है, एवम् सूर्य पृथ्वी की परिक्रमा करता है किन्तु कई वर्षो की शोध से पता चला कि ये सत्य नहींे है बल्कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है, यह पता चलना ही विज्ञान है।  इस प्रकार हम संक्षेप में कह सकते है कि प्रकृति के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग करने से मिलती है, जो किस अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिए किए जाते हैं।

इसलिए प्रत्येक विद्यार्थियों को चाहिए की वह विद्यालय में समय-समय पर आयोजित की जाने वाली रोबोटिक विज्ञान तकनिकी वर्कशाप में प्रतिभाग कर अपने अन्दर के तकनीकि कौशल का विकास करें। उक्त विचार सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में आयोजित तीन दिवसीय रोबोटिक  विज्ञान तकनीक वर्कशाप के उद्घाटन के अवसर पर स्कूल चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने व्यक्त किये तथा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

विज्ञान तकनीकि फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया दिल्ली के मैनेजर श्री प्रमोद कुमार और उनकी 9 सदस्य इंजीनियर्स की टीम इंजी0 मनीष कुमार, इंजी0 शुभमपाल, इंजी0 राजकुमार, इंजी0 शुभम सैनी, इंजी0 अभिषेक, इंजी0 आर रवि, इंजी0 आकाश लौधी सभी हरिद्वार, इंजी0 अमित शर्मा देहरादून, इंजी0 सचिन कुमार द्वारा कक्षा कक्षा 3 से कक्षा 5 के छात्र/छात्राओं को रोबोटिक फ्लोर क्लीनर का वर्किंग माॅडल बनाना सिखाया।

छात्रों ने रोबोटिक फ्लोर क्लीनर वर्कशॉप बनाने में कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, डिस्क, बेल्ट, स्विच आदि का उपयोग कर वर्किंग मॉडल को तैयार किया साथ ही साथ इलेक्ट्रिक मोटर की कार्यप्रणाली, इलेक्ट्रिक उपकरणों, इलेक्ट्रिक सर्किट एवम् करंट फ्लो आदि के बारे में भी विशेषज्ञ इन्जिीनियर्स से ज्ञात प्राप्त किया। सभी छात्र अपने द्वारा बनाये गये रोबोटिक फ्लोर क्लीनर वर्किंग माॅडल को अपने-अपने घर ले गये जिससे वें अपने परिवार, रिस्तेदारों एवम् समाज को समझा सके कि पहले के समय में लोगों को बहुत श्रम करके सफाई करनी होती थी

जिसमें समय भी अधिक लगता था पर आज के आधुनिक युग में रोबोटिक फ्लोर क्लीनर के उपयोग से यह कार्य अच्छी सफाई के साथ साथ शीघ्र भी हो जाता है। आज के समय में जब वायरस की वजह से चारों तरफ महामारी फैली हुई है, ऐसे में फ्लोर क्लीनर अधिक एरिया वाले फ्लोर को बहुत ही कम समय में वायरस मुक्त बनाता है

और महामारी को फैलने से बचायेंगा।आज वर्कशाप में, आर. पी. एस. मलिक, विशाखा गोयल, भावना शर्मा, सपना चौधरी, अजय गोयल, अंजु पंवार, संचिता वर्मा शिक्षकों ने कार्यशाला में विशेषज्ञों को व प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्या सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment