पहले दिन टीम ने पकडे 6 खूंखार बंदर


कैराना। नगर पालिका द्वारा मुजफरनगर से बुलाई गई चार सदस्य टीम ने अभियान चलाते हुए पहले दिन 6 खूंखार बंदरो को पकड लिया।

मंगलवार की सुबह भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा देवी की बंदरो के हमले में छत से गिर कर दर्दनाक मौत हो गई थी। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम उदभव त्रिपाठी द्वारा बंदरो को पकडने के लिए मुजफरनगर से 4 सदस्य टीम को बुलाया गया था। बृहस्पतिवार को साजिद अली के नेतृत्व में टीम ने तहसील में हनुमान मन्दिर के पास अपना अभियान चलाया। टीम ने हनुमान मन्दिर के लोहे की जाली के अन्दर चने व केले रख दिए तथा घन्टो बंदरो का इंतजार किया। दोपहर बाद कई बंदर केले व चने के लालच में मन्दिर के जाल के गेट के अंदर फंस गये। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने जाल डाल कर बंदरो को पकड लिया तथा पिंजरो में बंद कर लिया। एसडीएम उदभव त्रिपाठी ने बताया कि शाम तक टीम ने 6 बंदर पकड लिये थे। खूंखार बंदरों को पडने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment