कैराना। नगर की इमाम बारगाह खुर्द में शिया समुदाय के लोगों को मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने एक मजलिस को खिताब करते हुए फरमाया कि कुरआन ए करीम हमारे लिए मुकम्मल हिदायत का ज़रिया है इसकी तिलावत अधिक से अधिक करते रहना चाहिए। क्योंकि हज़रत इमाम हुसैन ने तो नोके नेज़ा पर भी तिलावत करके बता दिया था कि कुरआन मौजज़ा है। हमें इमाम हुसैन की अज़ीम कुर्बानी को को याद करते हुए सबक लेना चाहिए।
इसी में हमारी दुनिया में भी कामयाबी है और आखिरत में भी हमेशा हमें अपने जीवन में खुदा के बताये गये रास्तों पर चल कर जीवन जीना चाहीये। मजलिस में शिया समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। मजलिस के अंत में मौलाना साहब ने मुल्को मिल्लत की सलामती के लिए दुआ कराई। मजलिस में सोज़ख्वानी हैदर बिडौली व हमनावां ने की।वहीं हाल ही में नगर के प्रसिद्ध शायर कौसर ज़ैदी की पत्नी की हुई मोत को लेकर मरहूमा की मग्फिरत के लिए विशेष दुआएं की।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment