उत्तर प्रदेश के टूंडला जंक्शन पर सुपरफास्ट ट्रैनों के ठहराव को लेकर विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय जनता की मांगों को लेकर , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में टूंडला जंक्शन के दौरा पर आए रेलवे जी एम प्रयागराज डिवीजन को ज्ञापन सौंपने गए लेकिन g m ने किसी से मुलाकात नहीं की न कोई ज्ञापन लिया , यूनियन रेलवे भी निराश लौट गए , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने डी टी टी एम टूंडला को ज्ञापन दिया , , और श्री बेदी बताया ट्रेनों के ठहराव को लेकर कई वर्षों से मांग हो रही है , संगठन की ओर से एक नहीं तीन तीन ज्ञापन दिए जा चुके है , रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर बोर्ड चेयर मैन और रेलमंत्री महोदय तक हम अपने क्षेत्र की जनता की आवाज पंहुचा चुके है मगर टूंडला जंक्शन पर सुपरफास्ट ट्रैनों के ठहराव में , अधिकारियों से लेकर मंत्रालय तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया ,जबतक क्षेत्रीय जनता की मांगें पूरी नहीं हो जाती हम इसी तरह ज्ञापन देकर सोए हुए अधिकारियों को जगाते रहेंगे ! निम्न ट्रैनों के ठहराव की है मांग , नीलांचल , पूरी नई दिल्ली, नन्दन कानन,नई दिल्ली शताब्दी ,कैफियत, महाबोधि आदि ज्ञापन देने वाले ,बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार सरनजीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , देवेन्द्र यादव प्रदेश प्रवक्ता ,संजय पाल उत्तर प्रदेश प्रभारी, दीपक सलूजा ब्रज प्रदेश प्रभारी , बंटी पाल मंडल महासचिव, , ब्रजमोहन एडवोकेट जिला सलाहकार फ़िरोज़ाबाद , कंवलजीत सिंह आहूजा , सरदार प्रतिपाल सिंह, संतोष यादव, जितेंद्र कुमार उर्फ मोंटी, नकुल गुप्ता , राजेन्द्र कुमार निधि ,आदि!!
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment