श्रीजी की रथयात्रा का कई जगह जोरदार स्वागत : जगह-जगह भंडारे व जलपान की भी गयी व्यवस्था


शामली। दशलक्षण पर्व के समापन पर गुरुवार को श्री तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान श्रीजी की रथयात्रा महोत्सव का शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारांे व जलपान की व्यवस्था की गयी। जानकारी के अनुसार जैन समाज के प्रमुख पर्व दशलक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर भगवान श्रीजी की रथयात्रा भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी।

रथयात्रा जैन मौहल्ला स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जो कबाडी बाजार, बडा बाजार, गांधी चौंक, सुभाष चौंक, रेलवे रोड तालाब रोड से होकर निकाली गयी। रथयात्रा में कई प्रसिद्ध बैंड बाजे, सुंदर एवं आकर्षक झाकियांे ने लोगों को मन मोह लिया। सबसे आखिरी में भगवान श्रीजी का रथ चल रहा था। रथयात्रा में शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कई स्थानों पर भंडारों व जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जैन संघटना शामली द्वारा रेलवे रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आलोक जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद णमोकार मंत्र का जाप किया गया। इस अवसर पर मोहित जैन, आलोक जैन, राहुल जैन, प्रवीण जैन, ललित जैन, शरद जैन, मनोज जैन, डा. भूपेन्द्र कुमार, अजेय जैन, अंकित जैन, अनुज जैन, विकास जैन, कमल जैन, वीरेश जैन, अंकित जैन, रितू जैन, अखिल जैन, रिषभ जैन आदि भी मौजूद रहे।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment