राजस्थान औषधालय प्र. लि. मुम्बई की तरफ से अन्सारी नेचुरोपैथी क्लीनिक पर एक मुफ्त कैंम्प का आयोजन किया गया


बिजनौर स्योहारा : आज दिनांक 26/9/21 को राजस्थान औषधालय प्र. लि. मुम्बई की तरफ से अन्सारी नेचुरोपैथी क्लीनिक पर एक मुफ्त कैंम्प का आयोजन किया गया जिस कैंम्प में जोड़ों के दर्द, अस्थमा के लिए मुफ्त 5 दिन की आयुर्वेदिक दवाई दी गई है

इस कैंप में लगभग 200 मरीज देखे गए हैं कम्पनी के ASM फारुख रशीद साहब का कहना है कि हम ऐसे ही गरीबों की दवाइयों द्वारा मदद करते रहेंगे। राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का काम नशा मुक्त कराना है

यह कंपनी नशा मुक्ति पर जोर शोर से ध्यान दे रही है और भारत देश को नशा मुक्त करना चाहती है। इस कैम्प  में देखे गए जो मरीज जोड़ों के दर्द अस्थमा  से परेशान थे आज वे फ्री कैम्प  से कापी खुश नजर आए। समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment