झिंझाना 9 सितम्बर। महिलाओ ने निर्जल व्रत रखकर गोरा तीज पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया।


 भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में तीज के दिन कन्या व विवाहित महिलाये अपने सुहाग एवं परिवार की सुख शांति के लिए बड़ी श्रद्धा से इस व्रत को

रखती है । जिसमे महिलाओ ने श्रद्धा व भक्ति भाव से कस्बे के गोपाल मंदिर व प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में माँ गौरा व शिव जी  की अमृत कथा का रस पान किया ।

सविता देवी शर्मा , बिमलेश , भावना मित्तल , नीरा मित्तल , पिंकी शर्मा , मिथलेश , सीमा , कुसुम , चंदा बजाज , मधु वर्मा , कोमल रानी आदि

महिलाओ ने मंदिर में पहुंचकर मां गौरी कथा को सुना एवं निर्जल उपवास रखकर मां गौरी की पूजा अर्चना की । प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment