झिंझाना 19 सितंबर। आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 85 यू पी बटालियन एन सी सी शामली के तत्वाधान में ""फिट इंडिया फ्रीडम रन""का आयोजन किया गया।


जिसमें सीनियर डिवीजन के 83 कैडेट्स ने तथा सीनियर विंग में 23 बालिका कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। पांच किलोमीटर दौड़ में छात्रों ने जबकि 3 किलोमीटर की दौड़ में एनसीसी की छात्राओं ने भाग लिया। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आर के रोशन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई। शामली झिंझाना मार्ग पर आयोजित इस दौड़ का समापन सिल्वर बेल्स इंस्टिट्यूट परिसर में पहुंच कर हुआ।

दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट्स को गोल्ड,सिल्वर तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में वी वी इण्टर कॉलेज के कैडेट पंकज स्वामी ने प्रथम, लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थाना भवन के छात्र सुहेल ने द्वितीय तथा रिजवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में बालिका वर्ग में विनिता एच एम जे इंटर कॉलेज टिकरी ने प्रथम, मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा की छात्रा तरमीन ने द्वितीय तथा किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ी की कैडेट अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पदक को कब्जजाया।

जबकि इंस्टिट्यूट परिसर में चल रहे शिविर के तीसरे दिन भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालक एवं बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।

शिविर में मेजर अनस खान, कैप्टन के पी सिंह, कैप्टन रजनीश कुमार, लेफ्टिनेंट विपिन कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, दिगंबर सिंह, रघुवीर सिंह, संजीव पवार, राजेश कुमार, जय सिंह, योगेंद्र, कृष्ण पाल,मनजीत सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर प्रशिक्षण दिया । प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment