टिटौली मे हरिजन शमशान पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग


शिकायतकर्ता भीम आर्मी का ग्राम अध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत सदस्य भी है  जिससे मामले का राजनीतिकरण होना निश्चित है


ग्राम पंचायत टिटौली के वार्ड संख्या 1 के सदस्य जोगिंदर कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा हरिजन शमशान खसरा संख्या 654 पर अवैध कब्जा कर लिया है

आपको बता दें कि ग्राम की टिटौली में अवैध कब्जे की है घटना कोई नहीं नहीं है इससे पूर्व भी चाहे बच्चा शमशान हो या बंजर तालाब यहां तक कि प्राइमरी स्कूल की भूमि पर भी ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं जिनकी अनेकों बार शिकायत होने के बावजूद भी आज तक कब्जा मुक्त नहीं हो पाई है ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा हरिजन शमशान पर किए गए कवियों को कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई जाना कितना असर दिखाता है


यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि जब श्मशान घाटों पर भी कब्जा होने लगेगा तो फिर बचेगा क्या अब देखना यह होगा कि क्या उनकी शिकायतों की बात है शिकायत में जाती है या होती है कोई कार्रवाई यह तो आने वाला समय ही बताएगा इतना तय है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का सामाजिक ताना-बाना पर पड़ेगा इसका असर या यूं कहिए कि दोनों बिरादरी आ सकती है आमने सामने क्योंकि दलित समाज का श्मशान होने के चलते दलितों में इसका है भारी रोष  

शिकायतकर्ता भीम आर्मी का ग्राम अध्यक्ष भी है जिससे शमशान पर अवैध कब्जे का प्रकरण चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है यदि समय रहते प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो आगे क्या होगा किस तरह की राजनीति या कार्रवाई होगी तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन कहीं ग्राम की टिटौली का ही है शमशान पर अवैध कब्जे का प्रखंड राजनीतिक अखाड़ा ना बन जाए यह देखने वाली बात होगी

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment