उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद ,टूंडला नगर में बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी सरपरस्ती में देश की आजादी का जश्न मनाया ,
सारे जिले में एक अलग तरीके से संगठन की ओर से झंडा रोहन कार्यक्रम हुआ सबसे पहले क्रांतिकारियों की फोटो को शुशोभित किया नगर के वरिष्ठ समाजसेवी वीर सुरेन्द्र सिंह यादव , वरिष्ठ समाजसेवी / राष्ट्रीय सलाहकार सरदार सरनजीत सिंह , व
राष्ट्रीय अध्यक्ष समस्त टीम ने शहीदों के आगे अमर जोत जलाकर माल्यार्पण कर नमन किया उसके बाद वीर सुरेन्द्र सिंह यादव, एवम् सरदार सरनजीत सिंह ने समस्त टीम के साथ झंडा रोहन किया
श्री बेदी ने आजादी के दिन भारत सरकार और प्रदेश सरकारों से मांग की है वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न दें सरकार और इनको नामों पर रखें जो भी नाम परिवर्तन किए जाएं
उपस्थित पदाधिकारी बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय सलाहकार सरदार सरनजीत सिंह ,
वीर सुरेन्द्र सिंह यादव ,रमेश पाराशर उत्तर प्रदेश महासचिव , दीपक सलूजा, ब्रज प्रदेश प्रभारी ,राजकिशोर रावत प्रदेश अध्यक्ष विकलांग सभा , सरदार मनमिंदरसिंह प्रदेश संरक्षक ,
संजय पाल प्रदेश प्रभारी , बंटी पाल मंडल महासचिव , अवधेश कौशिक नगर अध्यक्ष टूंडला , दिलीप गॉड वरिष्ठ समाजसेवी, ब्रजमोहन एड जिला सलाहकार , नकुल गुप्ता , निधि ,नगर सचिव , जितेंद्र कुमार उर्फ मोटी चक , राकेश चक ,सुरेन्द्र कौर , गुरुलीन कौर , डॉ अमित उपाध्याय, अतुल गुप्ता, चंदवीर वर्मा
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment