मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में 127 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजो का चयन व निशुल्क चश्मा 97 वितरण को किया ।


भारत में 80 लाख महिला/ पुरुष अभी नेत्र दृष्टि रोग से पीड़ित है उनमें से आधे ने तो प्रकृति को , दुनिया को कभी अपनी आंखों से  देखा भी नहीं है उनका इलाज संभव है , लायंस क्लब इंटरनेशनल उनके इलाज में लगातार क्लबो कब माध्यम से सेवा कर रहा है उसी की कड़ी में आज यह कैंप लगाया गया है,

यहां मरीजों का चयन करके लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा । उक्त विचार आज वर्मा मार्केट में आयोजित लायंस ऑपरेशन कैंप के लिए आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने व्यक्त किये ।

लायंस क्लब शामली सम्राट द्वारा आयोजित एक दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप एवं चश्मे वितरण केंद्र का शुभारंभ एंजल आई क्लिनिक वर्मा मार्केट भगत जी स्वीट्स के पास मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा अचला सिंह एवं सुनील कुमार गोयल चेयरमैन रॉयल पब्लिक स्कूल शामली एवं चिकित्सक के रूप में डॉक्टर अब्दुल बासित द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन मनोज रूहेला ‌ किया। मुख्य चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल बासित नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सभी मरीजों का आधुनिक मशीन के द्वारा चेकअप किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के ऑपरेशन 127 मरीजो का चयन किया गया और 97 मरीजो अतिथियों द्वारा चश्मे का वितरण किया गया । वीडियो कॉलिंग के द्वारा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने कैंप का जायजा लिया। कैंप में अपार भीड़ रही। कैंप में विशेष रूप से  नेहा भारद्वाज, काजल वशिष्ठ रूबी रावत समीर अमन सोनू कुमार  का सहयोग रहा। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अतिथि द्वारा कैंप की प्रशंसा की गई। डॉक्टर अब्दुल बासित ने बताया कि 19 अगस्त 2021 बस गुरुवार लायंस क्लब हॉस्पिटल गाजियाबाद ऑपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप गोयल चिकित्सक समाजसेवी,डॉक्टर अब्दुल कादिर, काजी मुनीर, बनाम है

आशीष गोयल जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुमलता पाल, कुलदीप गोयल अध्यक्ष लोक सेवा समिति शामली, रवि संगल जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी शामली, घनश्याम पार्चा, प्रतीक गर्ग, गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । संदीप सिंह अध्यक्ष लायंस क्लब शामली सम्राट
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450





No comments:

Post a Comment