ग्राम प्रधान ने जलभराव की निकासी के लिए जनरेटर हेडपंप लगवाया / ग्रामीण वासियों को आने जाने में राहत


गढ़ी पुख़्ता:-ग्राम जाफर पुर में बरसात के कारण प्रत्येक वर्ष तालाब ओवरफुल हो जाने के कारण सारा पानी सड़क के बीच ही रुक जाता था पानी के कारण नालिया भी अट जाती थी जिसके कारण सभी ग्रामीण वासियों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था पानी के नल के तक डूब गए थे ,

ग्राम प्रधान श्री पवन सिंह सैनी मैं उनके भाई श्री पंकज सैनी के प्रयासों के अंतर्गत पानी की निकासी की गई और सभी पाल मोहल्ला वासियों ने ग्राम प्रधान श्री पवन सिंह सैनी व उनके भाई श्री पंकज जी का धन्यवाद किया/पानी की निकासी का कार्य निरंतर चल रहा है |

 @Samjho Bharat News

8010884848, 7599250450

रिपोर्ट :-पत्रकार अभिषेक कुमार

No comments:

Post a Comment