सैंट आर सी कान्वेंट स्कूल द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अन्तर्गत स्कूल को सेनेटाइज करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है , विद्यालय में 10 स्थानों पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है । विद्यालय में प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार रखे गए हैं सभी प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक टेंपरेचर नापने की मशीनें लेकर स्कूल कर्मी बच्चों की प्रवेश कराएंगे । इसी प्रकार छुट्टी के समय बच्चों के जाने के लिए द्वार संख्या 5 की गई है ।
अधिकतम स्टाफ के द्वारा द्वारा दोनों वैक्सीनेशन करा लिए गए हैं जिनके शेष हैं वें भी रजिस्ट्रेशन कर चुके है , अगस्त से पहले उनके भी पूर्ण हो जाएंगे जो भी सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल है व भविष्य में होगा उसका पूर्ण पालन स्कूल द्वारा किया जाएगा । सरकार का निर्णय बच्चों के हित में है सरहानीय व स्वागत योग्य है ।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment