सरकार का स्कूलों को खोलने का निर्णय छात्रों के हित में वास्तव में सराहनीय है


 सैंट आर सी कान्वेंट स्कूल द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अन्तर्गत स्कूल को सेनेटाइज करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है , विद्यालय में 10 स्थानों पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है । विद्यालय में प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार रखे गए हैं सभी प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक टेंपरेचर नापने की मशीनें लेकर स्कूल कर्मी बच्चों की प्रवेश कराएंगे । इसी प्रकार छुट्टी के समय बच्चों के जाने के लिए द्वार संख्या 5 की गई है ।

अधिकतम स्टाफ के द्वारा द्वारा दोनों वैक्सीनेशन करा लिए गए हैं जिनके शेष हैं वें भी रजिस्ट्रेशन कर चुके है , अगस्त से पहले उनके भी पूर्ण हो जाएंगे जो भी सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल है व भविष्य में होगा  उसका पूर्ण पालन  स्कूल द्वारा किया जाएगा । सरकार का निर्णय बच्चों के हित में है सरहानीय व स्वागत योग्य है ।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment