55वे दिव्यांग प्रमाण पत्र सहायता सेवा शिविर का आयोजन


तुम एक पैसा दोगे, वो दस लाख देगा, तुम गरीबों की सुनो, वो तुम्हारी सुनेगा, भगवान को दरिद्र नारायण भी कहते हैं भगवान ने हम सब को बनाया है हम जब सेवा करते हैं तुम किसी दूसरे की नहीं अपने स्वम की सेवा कर रहे होते हैं क्योंकि भगवान की कृपा के कारण ही हमारे वास कुछ है, इसलिए ही तो हम उनकी यह सेवा कर पा रहे हैं , और दिव्यांग भाई इनको गले से लगा लो इनको यह महसूस भी नहीं होना चाहिए आप  कुछ अलग है ,

यह अलग है,  यह हमारे बंधु ही हैं , इनकी सेवा में लगाया गया यह कैंप इसमें इनकी दिव्यांगता के प्रतिशत को बताने वाला प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा , जिससे भविष्य में हमारे दिव्यांग भाई , बहनों को  सरकारी योजनाओं का उचित लाभ उन्हें मिल सके, उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन शामली ने सरकारी अस्पताल शामली में एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 के 55 वे दिव्यांग सेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए । दिव्यांगो हेतु व्हील चेयर आने जाने हेतु व मास्क व्यवस्था रखी गई थी ।

मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल व महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी का सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल व टीम कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत अभिनंदन पटका पहनांकर किया। वदिव्यांग बन्धुओ के बीच शिविर में मुख्य अतिथि श्री अरविन्द संगल जी ने अपने विचारों में कहा कि दिव्यांग सेवा अनमोल सेवा है। एनजीओ टीम व संस्थापक नन्द किशोर मित्तल दिव्यांगजनो के लिए बराबर मेहनत कर सेवा कार्य कर रहे है।


सोसायटी द्वारा दिव्यांग महासम्मेलन 27 सितम्बर को सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल में आयोजित हम मिलकर कर रहे है। दिव्यांगो को उपकरण सेवा  करेगे। महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी जी ने कहा कि हम सब दिव्यांग सेवा से जुड़े सबका सहयोग दिव्यांग विकास में होना आवश्यक है। मुझे जब भी एनजीओ आमंत्रित करती है दिव्यांग सेवा हेतु शिविर में उपस्थित रहती हूं।

संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज सोसायटी 55 वे दिव्यांग सेवा कैम्प में आज हमने काफी दिव्यांगो की मदद कर अपना कर्तव्य पालन कर मेहनत की है। कार्यक्रम में महिला जिला उपाध्यक्ष रेणु गर्ग,अनिता सिक्का,जिला मंत्री बालेश,राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक,प्रदेश मंत्री फारूक,प्रदेश सदस्य अकबर, राजकुमार,कैम्प प्रभारी जिला मंत्री शंकर लाल,जिला उपाध्यक्ष अमित गिरी,जिला प्रचार मंत्री सजंय राठी,सदस्य महबूब, केरटू प्रभारी प्रदीप कुमार,रक्तवीर सन्दीप गोयल उपस्थित रहे ।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment