झिंझाना 5 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को जनता ने सुना और देखा एवं योजना की खुले तौर पर लोगों ने सराहना की।


कस्बा झिंझाना एवं समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में भी राशन डीलरों एवं भाजपाइयों के संयुक्त सहयोग पर आज प्रधानमंत्री मोदी जी के सीधा

प्रसारण को दिखाए जाने की व्यवस्था रखी गई थी। प्रसारण के बाद भाजपा नेताओं, कस्बा चेयरमैन एवं गांव प्रधानों द्वारा गरीबों को मुफ्त

राशन किट वितरित की गई। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी ने गांव दरगाह पुर एवं सिकंदरपुर में कार्यक्रम की शुरुआत कर

सरकार की योजनाओं का लाभ साधारण एवं गरीब व्यक्ति तक सीधे पहुंचने पर खुले तौर से प्रशंसा की। कार्यक्रम में डीलर राजीव कुमार,

मंडल महामंत्री रेनू चौधरी, मनोज ,ग्राम प्रधान श्रीमती सविता, कस्बा झिंझाना में कस्बा चेयरमैन नौशाद ठेकेदार व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र

तोमर ने मुफ्त वितरण कराया। गांव रंगाना में अन्न महोत्सव पर राशन डीलर दयानंद द्वारा दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया। ग्राम सचिव

इसरार खान, आंगनवाड़ी श्रीमती राकेश देवी, सुमन देवी,मिथलेश, मुनेश देवी, राशन डीलर दयानंद , बीजेपी बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार आदि लोगों के द्वारा राशन वितरण कराया गया।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment