साबिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ,4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, तकरीबन 50 जगह चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गए, हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई लिखते हुए शर्म आ रही है
ये 21 वर्षीय साबिया, अभी दिल्ली पुलिस डिफेंस की नौकरी करते हुए इन्हें 4 महीने ही हुए थे। 27 अगस्त की शाम साबिया दिल्ली के संगम विहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान हाल घरवालों ने हर जगह ढूंढा। थाने गए, कलेक्टर के यहाँ गए लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। फिर पता चला साबिया की हत्या हो चुकी है, वो भी बहुत ही बर्बरता के साथ। इतनी बर्बरता की लिखते हुए हाथ कांप जाए। साबिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ,4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, तकरीबन 50 जगह चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गए, हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई लिखते हुए शर्म आ रही है और इस हैवानियत में उसके साथ काम करने वाली एक लड़की भी शामिल थी।
ये सबिया है दामिनी नही कि जिसके लिए पूरा मुल्क सड़को पर आ जाये, सबिया के लिए आवाज़ उठाईये, आपकी भी बहन-बेटी होगी घर मे, आज सबिया के लिए आप चुप रहे तो कल को मालिक ना करें आप मे से किसी की बारी हो... सरकारें तो खामोश रहेगी भले केंद्र हो या राज्य, लानत हो ऐसी हुकूमत पर जिसमे बहन-बेटियां भी सुरक्षित नही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Fasi do fasi do doshiyo ko fasi do
ReplyDeleteसब गूंगे हो जायेंगे अब,
ReplyDeleteInko fasi milni chahiye lekin jld hi milni chahiye htyaro ko chok pe fasi do aur khub peeto unke private part kaat dalo
ReplyDeleteफांसी दिलवाओ
ReplyDelete