झिंझाना 31 अगस्त। कन्हैया के जन्म उत्सव पर आधी रात में मंदिरों में शंख एवं घंटे की आवाज के साथ जय कन्हैया लाल हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने कन्हैया की वंदना कर भोग लगाया और प्रसाद ग्रहण कर उपवास खोला।


दूसरे वर्ष भी कोरोना के मद्देनजर मंदिरों में एवं अधिकतर घरों में भी लड्डू गोपाल जी का पालना सजा कर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा के


साथ मनाया गया। मोहल्ला ताड़वाला में शिव मंदिर समिति के तत्वाधान


में रासलीला का आयोजन रखा गया था। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं


ने कोरोना को बाय-बाय करते हुए कन्हैया की रासलीला ओ का भरपूर


आनंद लिया। इसके अलावा गोपाल मंदिर, राम श्याम दुर्गा मंदिर, थाना


परिसर में स्थित शिव मंदिर, मां शाकुंभरी भवन, नामदेव मंदिर, पंचमुखी


महादेव मंदिर, भूमिया खेड़ा आदि मंदिरों में ठाकुर जी के पालना एवं

आकर्षक झांकियों को सजाया गया था। देर रात्रि तक नगर की सड़कों

पर श्रद्धालुओं का मंदिर दर्शन के लिए आना जाना लगा रहा। मगर कस्बे

के बाजार एवं मोहल्लों में नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था चौपट नजर

आई। पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। हूटर बजाती पुलिस की गाड़ियां

लगातार गस्त करती रही। राधा और कृष्ण का आकर्षक रूप धारण कर

नन्हे-मुन्ने बालक परिजनों के साथ नजर आए। होली चौक पर स्थित

शिव मंदिर में कृष्ण वेश धारण किए नन्हे बालक विहान वर्मा द्वारा आधी रात को केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment