एक ओर सरकार वृक्षों के बचाव में जालीदार गमले लगा रही है ,तो वहीं टूंडला कोतवाली के गार्डन में : पौधों के प्रति अनदेखी


पर्यावरण को लेकर  सरकार अनेक कदम उठा रही है और सरकार के साथ बढ़ चढ़ कर हर कदम के साथ सामाजिक संगठन वृक्षारोपण में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए बढ़ चढ़ कर पौधा रोपण कर रहे है , जिस तरीके से उतनी जी जिम्मेदारी सरकारी तंत्र की बनती है ,  टूंडला कोतवाली के सामने पूर्व थाना प्रभारी  द्वारा , जाली लगवाई थी जिस से आवारा गए पशुओं से पौधों को बचाया जा सके , दूसरी ओर का कार्य रह गया था , जो आज तक नहीं हुआ , एक तरफ के पौधे आवारा घूमने वाले पशुओं द्वारा नष्ट कर दिए जाते है ,   ना किसी वरिष्ठ अधिकारी का इस और ध्यान गया जबिकी थाने में मंगल दिवस भी लगता रहता है ,   संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित 

कराता है कि पौधों के बचाव के लिए कदम उठाते हुए एक ओर गार्डन की  जाली लगवाई जाए और पौधों के जीवन के लिए पानी की व्यवस्था की

 जाए , जिस से पर्यावरण की रक्षा की जा सके

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष 

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

No comments:

Post a Comment