सीएमओ संजय अग्रवाल पर डॉक्टर ने लगाया स्थानांतरण रोकने के नाम पर लाखों ₹100000 की मांग का आरोप
डॉक्टर द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से की गई शिकायत
सीएमओ द्वारा डॉक्टर पर शिकायत वापस लेने का बनायें जा रहे दबाव,दबाव बनाए जाने संबंधी डीएम शामली जसजीत कौर को शिकायती पत्र दे डॉक्टर ने कि सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग जनपद शामली में चल रहे नशीली दवाओं के कारोबार में भी सीएमओ की भूमिका संदिग्ध अनेकों शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाही आपको बता दें कि चिकित्सक ने सीएमओ शामली पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए डीएम शामली से शिकायत की चिकित्सक ने 3 दिन पहले स्वयं ऊपर स्थान पर रोकने के नाम पर एक लाख की मांग करने का आरोप लगाते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से शिकायत की थी जिसके चलते बनेड़ा जट पीएसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजेंद्र कुमार ने डीएम जसजीत कोर को शिकायती पत्र देकर बताया कि सीएमओ डॉक्टर संजय अग्रवाल ने अपने माध्यम से उन्हें बुलाया और पूर्व में की गई शिकायत को वापसी लेने का दबाव बनाया शिकायत वापस ना लेने की स्थिति में
अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी, इतना ही नहीं इससे पूर्व में भी सीएमओ अपने कार्यकलापों के चलते चर्चा में रहे आपको बताना चाहेंगे कि अभी हाल ही में जनपद में हुए एक बडे खुलासे कि ,डॉ अरुण राय के संरक्षण में चल रहा है नशीली दवाओं का कारोबार नशा मुक्ति केंद्र बिडोली, बिडोली की आड़ में किया जा रहा है नशीली दवाओं का कारोबार इतना ही नहीं केंद्र से बाहर भी होटल एवं चलते फिरते भी हो रहा है नशीली दवाओं का कारोबार इसमें डॉक्टर के साथ जुड़े हैं क्षेत्रीय लोग भी जिसकी हिंदू स्वाभिमान संरक्षक सेना के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर की थी जांच की मांग, उक्त जांच के लिए हुई वरदान साबित जानकार सूत्र सच माने तो एक मोटे लेनदेन के बाद सीएम ओ ने डॉक्टर को दिया सुझाव कुछ दिन के लिए केंद्र को रखे बंद ,उसके बाद से केंद्र को ना के बराबर खोलकर इधर उधर से खुलेआम किया जा रहा है नशीली दवाओं का कारोबार उधर डॉक्टर द्वारा आरोप लगाया
जाना इधर दवाओं का कारोबार नशा मुक्ति केंद्र मेडिकल स्टोर बड़े पैमाने पर चल रहा है ऐसे में सीएमओ द्वारा उचित कार्रवाई ना जानकार सूत्रों द्वारा दी गई सूचना सच होने की तरफ इशारा करता है आप देखना यह होगा कि जहां डीएम से डॉक्टर द्वारा गुहार लगाई गई है कि सीएमओ द्वार पर दबाव बनाया जा रहा है वही जनपद शामली अब उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता शामली बनने को तैयार है अब देखना यह होगा कि डॉक्टर को इंसाफ मिलता है या नहीं शामली शामली रहता है या बनता है उनका शामली यह सब तो आने वाला समय बताएगा लेकिन डॉक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूं ही नहीं बना शामली नशे की कारोबारियों के लिए कमाई का जरिया सीएमओ की भूमिका भी है संदिग्ध अब देखना यह होगा डीएम उक्त अधिकारी विरुद्ध क्या लेते हैं एक्शन
No comments:
Post a Comment