1857 संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन करते हुए : अनमोल इतिहास ,बी एस बेदी


आज ही के दिन 19 जुलाई 1827 में उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के ग्राम नगवा में एक महान बालक का जन्म हुआ जिसका नाम रखा गया मंगल पांडे  किसी ने सोचा तक नहीं होगा यह एक साधारण सा बालक आगे चलकर भारत की स्वतंत्रता का   बिगुल फूंकने वाला पहला क्रांतिकारी बनेगा  मंगल पांडे बंगाल की 34 वी  कालियन में बैरकपुर में सिपाही थे  उस समय ब्रिटिश राज हुआ करता था और भारतीय सैनिकों पर अंग्रेज अफसर दुष्ट व्यवहार और अत्याचार करते थे  एक दिन जब भारतीय सैनिकों को ऐसी बंदूकें दी गई जिनके  कारतूस को दांतो से दबा कर खोलना पड़ता था जो कारतूस दांतो से काटना पड़ता था उसके ऊपर गाय और सुअर की चर्बी लगी होती थी  गाय और सुअर के मांस की बंदूकें बनाई गई इससे दो समुदाय के लोगों को धार्मिक चोटें पहुंचाई जाए यह अंग्रेजों की कूटनीति थी  जब बंदूकें भारतीय सैनिकों को 9 फरवरी 1857 को दी गई और उनसे मुंह से खोलने के लिए कहा तो मंगल पांडे ने मना कर दिया ऐसा करने पर अंग्रेज अधिकारी गुस्सा हो गए और बोखला कर बंदूक और वर्दी जमा करने का फरमान जारी कर दिया अगले दिन मंगल पांडे ने बैरकपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर क्रांति का बिगुल फूंक दिया  इस क्रांति की चिंगारी इस कदर उत्तर भारत में फैली के अंग्रेजों की सरकार हिल गई  

इतिहासकारों का कहना है मंगल पांडे को फांसी 18 अप्रैल को देनी थी लेकिन बौखलाए अंग्रेजों ने 10 दिन पहले 8 अप्रैल को फांसी दे कर भारत मां के वीर सपूत को शहीद कर दिया सुना है मंगल पांडे को बैरकपुर के जल्लादों ने फांसी देने से मना कर दिया था फांसी के लिए जल्लाद बाहर से मंगाए गए थे 

भारत की पहली स्वतंत्र लड़ाई का श्रेय मंगल पांडे को जाता है  

आज अफसोस होता है ऐसे महान वीर क्रांतिकारियों की जयंती आती हैं एक सूने बादलों की तरह चली जाती हैं , ऐसे महान वीर क्रांतिकारी योद्धाओं को देशवासियों ने के बलिदान को भुला दिया   

लेकिन ऐसा हो नहीं सकता , क्रांतिकारी संगठन इनके विचारों को इतिहास में स्थान के लिए और क्रांतिकारियों के बलिदान के इतिहास को उन्हें जीवित कर आने वाली पीढ़ियों मैं देशभक्त की भावना उत्पन्न करने का कार्य संगठन कर रहा है कानपुर के चर्चित, बड़ा चौराहा क्रांतिकारी मंगल पांडे के नाम पर रखने की मांग विगत 3 वर्षों से कानपुर नगर निगम से की है , पुनः संगठन कानपुर नगर निगम को क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की जयंती पर याद दिलाकर ,जल्द क्रांतिकारी मंगल पांडे जी के नाम का प्रस्ताव पारित कर कानपुर बड़ा चौराहा का नाम शहीद मंगल पांडे चौक किया जाए | कोटि कोटि नमन महान क्रांतिकारी  मंगल पांडे जी को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की समस्त टीम की ओर से  : बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्कलाब जिंदाबाद ||

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment