बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है कि देश में विगत कई वर्षों से निरंतर क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मुहिम , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में चलाई जा रही है ,, श्री कर्मपाल सिंह ,देश भक्त मुहिम से प्रभावित हुए और संगठन में आवेदन करके शामिल होने की इच्छा जताई, जिला पाली के रहने वाले देश भक्त वरिष्ठ समाजसेवी कर्मपाल सिंह की राष्ट्र भक्ति से प्रभावित होकर , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने , श्री कर्मपाल सिंह को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया और कहा संगठन कर्मपाल सिंह से उम्मीद रखता है , ये क्रांतिकारियों के मिशन को राजस्थान में आगे बढ़ाकर शहीदों के मिशन को मजबूत करेगे साथ ही बेदी ने कहा अगर तीन महीने में राजस्थान प्रदेश की कमेटी गठित कर देते है तो इनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया जाएगा ।
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment