मुजफ्फरपुर मे बाढ़ का लगातार बढ़ रहा कहर। बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर मे इजाफा ।शहरी क्षेत्रों मे बढ़ रहा है बाढ़ का दबाव तो वही आपदा प्रबंधन अलर्ट मोड मे। जिला प्रशासन की लगतार पैनी नज़र है। नदी के आसपास के कई मुहल्ले मे पानी का शुरू हुआ प्रवेश तो नदी अभी खतरे के निशान से बह रही है नीचे।सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी

 


मुजफ्फरपुर जिला की बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा के बीच शहरी क्षेत्र की घनी आबादी वाली निचले मोहल्ले और बांध के नीचे रहने वाले लोगों का ऊंचे स्थानों पर पलायन शुरू हुआ ।     

 

            नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा के बीच अब लोगों ने अपना नया आशियाना ऊंचे स्थानों पर बना लिया है ।शहर के अखाड़ा घाट, बालू घाट ,नजीरपुर, शेखपुर और चित्त भगवतीपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों को छोड़ उचे स्थानों पर अस्थाई घर बनाना शुरू कर दिया है।   जलस्तर में लगातार इजाफा के बीच लोगों में दहशत का


माहौल बना हुआ है। वही पूरे मामले में जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा के कारण जिला प्रशासन की पैनी नजर है और जिला प्रशासन हर चुनौती और आपदा से निपटने को लेकर अलर्ट मोड में है। Byte- कमल सिंह DPRO मुजफ्फरपुर 

समझों भारत न्यूज़ मुजफ्फरपुर बिहार से पत्रकार सतीश कुमार झा की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment