झिन्झाना देवी मन्दिर के सामने वाले नाले की सफाई को लेकर


नाले व नलियों का पानी रोका कर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारीयों ने बजार को बनाया जल मगन तालब दुकानदारों में नगर पंचायत के चेयरमैन के विरुद्ध भीड़ का गुसा फुटा एक महीने से मेन बजार की सफाई ना होने से नाले ठसाठस गन्दगी से भरे पड़े होने के कारण नहीं कराई सफाई

आज एक महीने के लोक डाऊन के बाद जब दुकानें खुलने का आदेश आया तो


दुकानदार बजार में आए तो उनके होस गुम हो गए की बिना बारीश के उनकी दुकानों के सामने सडक मार्ग पर गोड़ो गोड़ो  पानी भरा हुआ है


इसकी शिकायत जब नगर पंचायत में की तो वहां से जवाब मिला की नाले की सफाई हो रही हैं चेयरमैन से बात की तो उन्होनें भी ये ही कहा

की सफ़ाई हो रही है 

दुकानदारों ने कहा की एक महीने से दुकानें बंद थी जब क्यों नहीं सफाई


करवाई है इस बात को लेकर नगर पंचायत झिन्झाना के विरुद्ध लोगों में गुसा देखने-सुनने को मिला है

No comments:

Post a Comment