ग्राम प्रधान पप्पू राज को ऑनलाइन शपथ लेते ही अपने इरादे किए साफ

 


जनपद शामली के करोना मरीजों की दृष्टि से गांव आज पहले नंबर पर है करो ना मुक्त गांव करना होगी पहली प्राथमिकता


बेसिक शिक्षा में सुधार एवं हर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना  प्रमुख उद्देश्य


जिला शामली की 230 ग्राम पंचायतों में से 133 ग्राम पंचायतों ने पहले दिन शपथ ली 61 ग्राम प्रधानों ने आज शपथ ली आपको बताना चाहेंगे कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी कॉलम पूरा नहीं है उन्हें ग्राम पंचायतों में आज शपथ का कार्यक्रम नहीं हो पाया कैराना ब्लाक के ग्राम पंचायत  टीटोली के ग्राम प्रधान को कैराना ब्लॉक के वीडियो डॉ हरित कुमार ग्राम सचिव विधुर द्वारा ऑनलाइन दिलाई गई वही ग्राम सचिव द्वारा नवनियुक्त ग्राम प्रधान का शपथ कार्यक्रम के बाद फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ग्राम प्रधान द्वारा जहां गांव की बेसिक शिक्षा में मोर परिवर्तन के साथ साथ प्रत्येक पात्र तक सरकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं गांव में जलभराव की समस्याओं के निदान को प्राथमिकता से निस्तारित करने का संकल्प लिया गया और शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद ग्राम से सहयोग की अपील की प्रधान के साथ शपथ ग्रहण


समारोह में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड एक से योगिंदर वार्ड चार से कमला देवी वार्ड 5 से रितु वार्ड 6 शहजाद वार्ड 8 से विभिन्न वार्ड 9 से ममता वार्ड 10 से विशाल वार्ड 11 से सविता कुमारी वार 1२ से मनीष कुमार वार्ड 13 से वीरेंद्र वार्ड 14 से हसीन वार्ड 15 से कयूम ने भी गांव के विकास में भरपूर सहयोग देने का वादा करते हुए अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली बैठक के समापन के प्रधान द्वारा सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए ताकि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक ग्रामीण की अपेक्षाओं पर खरा जाए तथा गांव में आने वाली प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले जो उसका हकदार है तथा साथ ही साथ ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा धारकों को भी चेतावनी दी गई कि तालाबों नई पर्ती या बंजर या रास्तों पर किसी भी तरह अवैध कब्जे वालों को किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा गांव में हर तरह चौमुखी विकास किया जाएगा सब प्रथम वर्तमान में चल रही महामारी करो ना को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार की जाएगी क्योंकि प्रधान ने बताया कि वर्तमान में हमारा गांव जनपद के सभी 230 गांव में लगभग पहले स्थान पर करोना संक्रमित में आता है चाहै व पिछली बार के मरीज हो गया इस बार के दोनों बार ही हमारा जिला मरीजों की संख्या की दृष्टि में पहले स्थान पर आया उसका उत्तर तम हमारा लक्ष्य जनपद के 230 गांव में सर्वप्रथम पूरे गांव को करोना मुक्त करना होगा इसी के क्रम में सभी कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाएगा

No comments:

Post a Comment