क्या कारण है कि अपने जनपद मुजफ्फरनगर में एम्स, PGI या कोई मेडिकल कॉलेज क्यों नही❓


 एक केन्द्रीय मंत्री, एक राज्य कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री (कुल 4 मंत्री) मुज़फ्फरनगर से होने के बावजूद भी जनपद के लोगों को अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने के लिए दिल्ली, ऋषिकेश, देहरादून, चंडीगढ़ या लखनऊ जाना पड़ता है जिसका परिणाम यह होता है कि मरीज के इलाज शुरू होने की औपचारिकताएँ इतने पूरी होती हैं इतने वो बेचारा मर ही जाता है। क्या कारण है कि अपने जनपद में एम्स, PGI या कोई मेडिकल कॉलेज क्यों नही❓आखिर क्या लाभ है इन जनप्रतिनिधियों का❓ क्या ये केवल गवर्नमेंट फील्ड में तिरंगा, जिम और सिनेमाघर का फीता काटने के लिए ही मंत्री बने हैं❓या फिर राम मंदिर का चन्दा इकट्ठा करने के लिए❓सवाल जनता आखिर क्यों नही करती इनसे❓आज कैंसर नजला जुकाम की तरह आम हो चुका है फिर भी लोग शांत है किसी गुलाम की तरह 😡 तो फिर करो गुलामी और मरो कैंसर एड्स और टीबी से। 60% को तो पता भी नही चलता कि उन्हें बीमारी क्या थी वो नॉर्मल बीमारी समझते हैं जबकि वो कैंसर होता है। ऐसे गुलामों का कुछ नही हो सकता।

1 comment:

  1. मुजफ्फरनगर में बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज तो है।

    ReplyDelete