गन्दे पानी की निकासी के लिए 1करोड़ 75 लाख की लागत होने वाला काम 50%,हुआ पूरा :डैनी ।


हल्का विधायक जंडियाला गुरु सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला ने जानकारी देते हुए कहा कि पटवारखाने के नज़दीक गन्दे नाले की बहुत बड़ी समस्या थी और बरसात के मौसम में पास वाले घरों कई बार ओवरफ्लो

होने से दिक्कत होती थी ।अब इस नाले को अंडरग्राउंड बनवा कर लोगो को गन्दे पानी की समस्या से निजात मिलेगी ।उन्होंने कहा कि यह 1करोड़ 75 लाख रुपये वाले प्रोजेक्ट मांग उन्होंने ने पंजाब के मुख्यमंत्री

कैप्टन अमरिंदर सिंह और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ब्रह्म  मोहिंदरा के पास रखी थी ,जिन्होंने इसे स्वीकार इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी ।इसका 50 %काम पूरा हो चुका है और बाकी भी जल्द पूरा होगा ।

इसके इलावा वार्ड नंबर 1 से कौंसलर डिंपल के पति चरनजीत सिंह टीटो भी इसका काम निरीक्षण कर रहे हैं। उनकी देखरेख में जल्द ही प्रोजेक्ट तैयार होकर जंडियाला शहर वासियों को सौंप दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment