लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन जी ने कहा कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट फ्रंट लाइन कोरोना वोर्रीयर है और वो मेडिकल साइंस कि रीढ़ की हड्डी है इनके बिना मरीज का डायग्नोसिस संभव नहीं है


नेशनल कमिशन फॉर अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बिल 2021 लोकसभा  में पास भारत में अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, मेडिकल लेबोरेट्री टेकनोलाजिसट के लिए इतिहास रचा गया कुमार संतोष यादव राष्ट्रीय महासचिव JFMLT India. 

लोकसभा  में  स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन जी ने  कहा कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट फ्रंट लाइन कोरोना वोर्रीयर है और वो मेडिकल साइंस कि रीढ़ की  हड्डी है  इनके बिना मरीज का डायग्नोसिस संभव नहीं है 


ज्वाइंट फ़ोरम आफ मेडिकल लेबोरेट्री टेकनोलाजिसट इंडिया (जेएफएमएलटी इंडिया)  राष्ट्रीय संगठन लम्बे  समय से मांग कर रहा था कि भारतवर्ष के सभी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट का सेंट्रल लेवल पर रजिस्ट्रेशन हेतु  सेंट्रल कौंसिल फॉर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेसनल्स का निर्माण किया जाय

लम्बी लड़ाई के बाद 24 मार्च 2021 को नेशनल कमिशन फॉर अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बिल 2020  को  लोकसभा  में पास कर दिया गया  राष्ट्रपति द्वारा बिल को  हस्ताक्षर  किए जाने के बाद   आयोग का गठन शुरू हो जाएगा। और ये कमिशन 56  तरह के प्रोफेशनल्स के लिए कौंसिल का निर्माण करेगा  जिसमें  मेडिकल  लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए कौंसिल का बनाना शामिल है

शिक्षा और उसकी गुणवत्ता को मैंटेन करने के लिए  नीतियों के साथ-साथ मानकों का निर्धारण करना, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफ़ेशनल कि शिक्षा , ट्रेनिंग ,और गुणवत्ता को मैंटेन करना  एवं उनका सेंट्रल लेवल एवं राज्य के स्तर पर रिजिस्ट्रेशन करना शामिल है 

कौंसिल बनाने से सभी का फायदा होगा कई वर्षो से इस प्रोफेशन में शिक्षा के स्तर में बहुत भ्रामकता थी इस भरमकता को अब दूर कर दिया जाएगाकि भारत वर्ष के सभी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट रजिस्टर्ड कहलायेंगे जैसे डॉक्टर्स और नर्सेज रजिस्टर्ड होती है कौंसिल, अलाइड हेअल्थ्केयर प्रोफेशनल्स कि शिक्षा और प्रैक्टिस को रेगुलेट करेगा कौंसिल,बनने से पैथोलॉजी लैब कि रिपोर्ट्स कि गुणवत्ता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा8-9 लाख   अलाइड  एंड  हैल्थकायर   प्रोफेशनल्स को फायदा होगा  .

जे ऍफ़ एम् एल टी इंडिया जिला शामली में आज सरिता डायग्नोस्टिक में आज सभी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में खुशी का वातावरण रहा, सभी लैब वालो ने एक दूसरे को लड्डू खिलाते खुशीया मनाई संगठन में उनेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष ,सरंक्षक अर्जुन वर्मा , नीरज वशिष्ठ, सचिव दीपक गोयल,  , नीटू कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार,मुकेश चौहान , मुस्तकीम अहमद,दीपक अरोरा, सोहेल अनवर, अशोक कुमार, आशीष कुमार,, शिशिर जैन, 

, सरवर अली, पवन कुमार ,मुशीर खान, राजीव चौहान, राजपाल सिंह, रामकुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार टीम प्रो. रामगोपाल यादव चैयरमेन संसदीय समिति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार का बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है डॉ हर्षवर्धन का भी धन्यवाद करते है माननीय प्रधानमंत्री जी का भी ह्रदय से धन्यवाद



उनेन्द्र शर्मा                                           जिला अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment