क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस मनाया गया बड़े उत्साह के साथ

 


उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में दिनांक 23/3/21 को  शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी ,राजगुरु जी और सुखदेव जी का बलिदान दिवस मनाया गया ,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान देवेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी, अध्यक्षता सरदार मनमिंदर सिंह ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष

श्री बी एस बेदी और श्री देवेन्द्र कुमार  ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया , संचालक दिलीप गॉड ने किया , संगठन के प्रदेश प्रभारी राजू उपाध्याय प्रदेश  महासचिव रमेश पाराशर और सहप्रभारी संजय पाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की , कवी चेतन्य बिहारी सक्सैना और राम राहुल ने शहीदों के जीवन पर देश भक्त कविताएं  सुनकर उत्साह किया , श्री बेदी ने कहा 23 देश के इतिहास का काला दिन है आज के दिन

भारत के वीर सपूतों को फांसी देदी गई , दुर्भाग्य है ऐसे महन वीरों को देश भूलता जा रहा है आज देश में इनके बलिदान दिवस को सरकार की ओर से आयोजित किया जाना चाहिए , संगठन सरकार से मांग करता है

क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न दे सरकार , ,  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री देवेन्द्र कुमार सीओ , सरदार मनमिंदर सिंह , राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी , रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव , संजय पाल सह प्रभारी , दिलीप गॉड , डॉ अमित उपाध्याय , चेतन विहरी

सक्सैना , लोकेंद्र सिंह पौनिया , डॉ सुनील कुमार चौहान ,  राम राहुल कवि , आदित्य जैन , श्रीमती शक्तिगत टैगोर , प्रतिपाल सिंह , रोहित बघेल , सुधीर कुमार , विकाश जैन , कन्हयालाल , बंटी पाल, रविन्द्र जैन , चंदू जैन ,अमर आग्रवाल , पंकज बंसल , सुनील टैगोर,

No comments:

Post a Comment