बीजेपी नेताओं के स्कूलों में अपने बच्चों को भेजना बंद करे किसान---- उपेंद्र चौधरी


आज रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कुंडू खाप चौधरी उपेंद्र चौधरी के निवास ग्राम टिटौली पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए कुंडू खाप चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेताओं से व्यापारिक संबंध खत्म करें किसान और इतना ही नहीं कुछ बीजेपी नेताओं के क्षेत्र में जो विद्यालय और स्कूल खुले हैं उनमें से भी अपने बच्चों को एडमिशन निरस्त करा कर दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराएं तभी बढ़ेगा बीजेपी पर दबाव केवल ऐसा नहीं कि बीजेपी के नेता ही व्यापारी है बीजेपी के नेता स्कूल वाले हैं अन्य ऐसे व्यापारी भी है जो किसानों के आंदोलन में किसानों के साथ अपनी आस्था रखते हैं और ऐसे विद्यालय वाले भी हैं जो किसानों के साथ सदा खड़े हैं तो जो हमारे साथ खड़े हैं उनका साथ दीजिए जो हमारे विरोध में खड़ा है उनका विरोध कीजिए यदि आप लोगों ने उनका विरोध नहीं किया तो इससे उनका हौसला अफजाई होगा जो आप लोगों के खिलाफ उनका निश्चित रूप से चाहे वह आपका भाई बंद ही क्यों ना हो मैं निश्चित रूप से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के हर कार्यकर्ता नेता का विरोध कीजिए जो किसान से केवल अपनी आमदनी के स्रोतों बढ़ाता है लेकिन उसकी समस्याओं में उसके साथ खड़ा नहीं होता तो हमें उनकी आमदनी बढ़ाने का भी कोई अधिकार नहीं है तो हमें ऐसे व्यापारियों से व्यापार करना चाहिए जो हमारे साथ खड़ा हो हमारी दुख सुख में खड़ा होने की ऐसी पार्टी को मजबूत करता हो जो हमारे दमनकारी नीति के चलते हमारा शोषण करने पर अमादा हो हमारी असल और फसल के इस आंदोलन को तबाह करने पर उतारू हो आज यदि हम लोगों ने उनका मनोबल नहीं तोड़ा उनकी आर्थिक स्थिति को नहीं छोड़ा तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन यह हमें कुचलने का काम करेंगे अब समय आ गया है कि हम मंत्री सांसद विधायक के साथ साथ बीजेपी के नेता कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से भी अपने व्यापारिक संबंधों को खत्म करें केवल बड़ेनेताओं का विरोध करने से ही काम नहीं चलेगा अब इनसे व्यापारिक संबंध भी खत्म करने होंगे इन्हीं सब सुझाव का बैठक में मौजूद सभी किसानों ने जोरदार समर्थन किया और समर्थन के साथ आश्वासन दिया कि सभी ऐसे बीजेपी के नेताओं से संबंध खत्म किए जाएंगे और शैक्षिक संस्थानों से भी अपने बच्चों को अलग किया जाएगा और इन विचारों को क्षेत्र में के गांव में भी एक बैठक गांव गांव का सर को जागरूक किया जाएगा ताकि बीजेपी सरकार पर दबाव बढ़ाया जा सके

या अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए किसी ने जिला पंचायत सदस्य का विरोध करने तो किसी ने क्षेत्र के बीजेपी नेताओं के स्कूलों के नाम के ना आए वही तो कुछ ने बीजेपी व्यापारियों के भी नाम गिनाए और एक सूची के रूप में सभी किसानों को उपलब्ध कराएं जिसमें कहा गया कि इन व्यापारियों से इन स्कूल मालिकों से संबंध ना रखे किसान और इतना ही नहीं निर्णय बैठक में यह भी लिया गया कि अब गांव गांव जाकर इस लिस्ट को किसानों को दिया जाएगा जिससे वहां के सभी किसानों को भी पता लग सके किन-किन बीजेपी नेताओं से व्यापारियों से स्कूल संचालकों से नहीं रखना है अब संबंध बैठक का संचालन मास्टर सतपाल सिंह ने किया बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment