भागवत कथा सुनना , सुनाना भगवान की कृपा से ही सम्भव है । श्री भगवान जिस पर कृपा करते है , केवल वही भाग्यशील श्रीमद भागवत का श्रवण कर सकते है ।


श्रीमद भागवत में दी गई शिक्षा से संसार के कष्टों से मानव पार होकर श्रीभगवान की चरणरज को पा सकता है , उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने बाबा भवानीनाथ मंन्दिर बरखण्डी पर  श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये ।

ततपश्चात शामली सिद्ध पीठ डेरा बाबा भवानी नाथ शिव मंदिर मैं कथावाचक रोहणी दास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का भक्तों को रसपान कराया गया l


 मोहल्ला बरखंडी पर स्थित सिद्ध पीठ डेरा बाबा भवानी नाथ शिव मंदिर के महंत पीर श्री शेर नाथ जी के आशीर्वाद से पंडित लक्ष्मण कौशिक व श्रीमद् भागवत श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रीमद् भागवत श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया जिसमें  कलश यात्रा का आयोजन किया गया उक्त कलश यात्रा  को मंदिर की परिक्रमा कराई गई इसके उपरांत सर्वप्रथम पंडित अनिल अचार्य व पंडित विकास भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रुप में पधारे   निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद संगल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वैदिक मंत्रो से विधिपूर्वक पूजन करा कर शुभारंभ कराया इसके उपरांत श्रीमद् भागवत


की आरती की गई और गणेश जी की वंदना के साथ साथ बाबा भवानी नाथ जी का भी गुणगान गाया गया इसको उपरांत वेद व्यास पीठ को बड़ी सुंदर ढंग से सजाया गया उस पर विराजमान श्री धाम वृंदावन वन से पधारे कथावाचक  श्री रोहिणी शरण जी महाराज  ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए सभी श्रद्धालुओं को रसपान कराया कथा प्रवक्ता ज्योतिष  महर्षि पंडित श्री रोहिणी शरण  महाराज जी ने कथा श्रवण कराते हुए आज भागवत के महत्व  व भक्ति का महत्व के बारे में  बताया की  वृंदावन में भक्ति  क्यों  युवा है क्योंकि  वृंदावन में ब्रज का  कण   कण प्रभु के नाम से सरोवर है क्योंकि वृंदावन  प्रभु का धाम है जहां का कण-कण राधे-राधे के नाम से सरोवर है इसलिए वृंदावन में भक्ति युवा है

उन्होंने  बड़ा सुंदर  गोकर्ण  उपाख्यान एवं  कथा सुनने की  विधि  समझाई और कथा विश्राम में बड़े सुंदर भजन  मेरा मन पंछी ये बोल  उड़ वृंदावन जाऊं आदि के भजनों पर सभी भक्तजन श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा के साथ साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धा पूर्वक भक्ति में झूम उठे जिससे सारा क्षेत्र श्रीमद् भागवतमय हो गया l

कथा उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से श्री राम किशन नामदेव

 चौधरी संसार सिंह, चौधरी रविंदर सिंह, प्रतीक गर्ग मांगेराम नामदेव , अरविंद कौशिक, सतेंद्र नामदेव, राजकुमार उर्फ बबलू ,जगत प्रसाद कौशिक, प्रमोद फुगाना वाले, प्रमोद नामदेव , चौधरी जितेंद्र निरवाल ,सुभाष चंद्र गर्ग, प्रवीण निरवाल, संदीप नामदेव, रजनीश नामदेव, नीटू निरवाल, चांद सिंह, चौधरी भुज वीर सिंह, डॉ पवन नामदेव ,चौधरी अजीत सिंह निरवाल ,चौधरी चंद्रबली निरवाल, चौधरी संजय निरवाल, चौधरी योगेंद्र सिंह निर्वाल ,ऋषि पाल उर्फ  निन्ना, आदि उपस्थिति थे l

No comments:

Post a Comment