शामली हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की l


हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में  सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य डी एन इंटर कॉलेज मेरठ ,अशोक सिंह पूर्व प्रधान दखोड़ी शामली, बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह  कॉलखंडे जिला संयोजक ,अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार राणा जिला उपाध्यक्ष, मनोज  रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, आदि पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेश राणा के आवास पर थाना भवन पहुंचे और उनके स्वर्गीय  पिता को शोक व्यक्त करते हुए

श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की  इस दुख की घड़ी में नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर मंत्री हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश ने कहा हिंदू युवा  वाहिनी परिवार माननीय सुरेश राणा जी के पूजनीय पिताजी के स्वर्गवास होने पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता है और दिवंगत आत्मा  की शांति   के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है की दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दें क्योंकि माननीय सुरेश  राणा कैबिनेट मंत्री  के पूजनीय पिता श्री मृदुभाषी, मिलनसार, व धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे उनके स्वर्गवास होने से शोकाकुल परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता l   और दुख की इस घड़ी में आशीष निरवाल , प्रदीप  निरवाल, अमित गर्ग, अनुराग गोयल, पंकज गुप्ता , उपेंद्र  द्विवेदी, राजेश गुप्ता, महेश गोयल, अमरीश शर्मा, भानु प्रताप उपाध्याय ,डॉ राजेंद्र बालियान, मांगेराम नामदेव ,गौरव  ठाकुर, आदि ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पूजनीय पिताश्री के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

No comments:

Post a Comment