चिड़िया घर के आंगन में पड़ी होने से वर्ल्ड फ्लू की जताई आशंका


विकासखंड हसेरन क्षेत्र के इमलिया ग्राम में चिड़िया घर के आंगन में पड़ी होने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई वही गांव में बर्ड फ्लू के नाम को लेकर काफी चर्चाएं हुई गांव निवासी रोहित राजपूत पुत्र रामगोपाल 



राजपूत ने बताया हम सभी लोग घर में सो रहे थे सुबह उठकर देखा तो


घर के आंगन में एक चिड़िया अंतिम सांसें भर रही थी चिड़िया को देख हम लोग  के होश उड़ गए वही पक्षियों में वर्ल्ड फ्लू रोग नामक बीमारी को लेकर काफी चिंतित हो गए वही गांव के लोगों में चिड़िया को देखे जाने से भयभीत भी है गांव के लोगों ने वर्ल्ड फ्लू नामक बीमारी की आशंका जताई है वहीं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना भी कर दी है संबंधित अधिकारियों ने बताया थोड़ी देर में टीम के साथ गांव में पहुंचकर चिड़िया की देखरेख करेंगे

[12/01, 1:29 pm] Divya Kannouj: दिव्या बाजपेई जिला कन्नौज

No comments:

Post a Comment