मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ


समस्त चिकित्सक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। आरोग्य मेले के दौरान समस्त विधाओं के चिकित्सक मरीजों को उच्च चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानीमऊ में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेले का निरीक्षण करते हुए स्वयं का भी बी0पी0 देखा एवं उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों को

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में उपस्थित मरीजों से दवाईयां वितरण सम्बन्धी जानकारी करते हुए उपस्थित चिकित्सको को मेले में अधिक से अधिक मरीजों का पंजीकरण कराने तथा इस योजना का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानीमऊ प्रांगण का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सको को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही इस योजना का प्रचार प्रसार ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में पोस्टर,बैनर के माध्यम से किया जाए तथा मेले की रिपोर्टिंग ससमय प्रस्तुत करें एवं साफ  सफाई  का विशेष ध्यान रखा जाए। मेले में आये मरीजों से जिलाधिकारी ने संवाद स्थापित कर योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी, एवं सभी को होमियोपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक विधाओं में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होने से चिकित्सीय उपचार में आये सुधारों के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, गोल्डनकार्ड, टी0वी0 आदि गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाती है । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर मुख्यचिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित  रहे

No comments:

Post a Comment