शामली में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण शुरू सीएमओ ने आईएमए के साथ बैठक करके सहयोग की आशा जताई

 


शामली कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार ( आज ) दिनांक 16 जनवरी से जनपद में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कल शुक्रवार को नगर के सभी चिकित्सकों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने नगर के सभी चिकित्सकों से जनपद में टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की चिकित्सकों ने उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

 बैठक की जानकारी देते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ अकबर खान ने बताया कि कोरोना वैक्सीननेशन स्टार्ट होने वाला है और आज जनपद के अंदर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी उसी की जानकारी देने के लिए और आई एम ए का सहयोग लेने के लिए सीएमओ ने डिस्टिक हॉस्पिटल में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें आई एम ए के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे उन्होंने बताया कि आई एम ए पूरी तरह से टीकाकरण के कार्य में जिला प्रशासन व सीएमओ ऑफिस के साथ है डॉक्टर खान ने बताया कि हमारे पास जो मरीज आते हैं हम उनको भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हैं तथा उनकी गलतफहमी दूर करने की कोशिश करते हैं बाकी लोगों को बता रहे कि टीकाकरण के इस अभियान में सबसे पहले चिकित्सक शामिल है जो स्वयं को टीका लगवा रहे हैं।


 डॉ0 खान ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर  सोशल मीडिया के साथ किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें अफवाहों से दूर रहें टीकाकरण हमारे समाज को कोरोना से बचाने के लिए एक बेहद जरूरी है।


 हमें इसे लगाना चाहिए शुरू में हम डॉक्टर को लग रहा है उन्होंने बताया कि इसमें कोई परेशानी नहीं होती पहले चिकित्सक इसे ना लगवाते जबकि बाकी लोगों का नंबर बाद में आएगा उनको भी इसमें पूर्ण सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि इसी संबंध में सीएमओ साहब ने डिस्टिक हॉस्पिटल में एक मीटिंग बुलाई थी


जिसमें के पदाधिकारियों के अलावा डॉ अजय कुमार सैनी डॉक्टर डीपी गुप्ता डॉक्टर आरपी सिंह डॉक्टर राकेश जैन डॉ कुंवर महबूब अली खान डॉ पंकज गर्ग डॉ अरुण राय डॉ सौरभ अग्रवाल डॉक्टर सुनील मित्तल डॉक्टर सलीम जावेद इत्यादि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment