जंगली जानवर पकड़े जाने से लोगों ने जताई खुशी


जनपद कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र बीते कुछ दिनों से जंगली जानवर की दहशत का आलम छाया हुआ था जंगली जानवर देखे जाने की खबर से थाना क्षेत्र में भय व्याप्त था वही आज गांव के लोगों द्वारा मशक्कत के साथ जंगली जानवर को पकड़ कर आसपास क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुरवा   में ग्रामीणों ने सुबह खेतों की तरफ जाते हुए  एक जंगली जानवर को देखा  जानवर को देखते ही  गांव के लोगों को  इकट्ठा कर  बड़ी मशक्कत के बाद जंगली जानवर को  पकड़ा गया इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के खेम पुरवा गांव में ग्रामीणों को जंगली जानवर होने की आशंका हुई तो उन्होंने कई लोगों को बुलाकर  टोली बनाकर खेतों में खोजना शुरू किया इसके बाद एक जंगली जानवर मिलने की सूचना यूपी पुलिस  डायल 112 को दी  वहीं वन विभाग टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग

टीम व पुलिस टीम ने जानवर की पहचान खतरनाक विज्जो के रूप में कीकई दिनों से क्षेत्र में दहशत का माहौल था जंगली जानवर के खौफ से क्षेत्र में काफी चर्चा थी जंगली जानवर को देखने लोगों की भीड़ लग गई ग्रामीणों ने जंगली जानवर की पहचान बिज्जो के रूप में की गई वहीं ग्रामीणों ने जंगली जानवर के पकड़े जाने की खबर मिलते ही गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की जंगली जानवर की दहशत से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था ग्रामीणों ने  बड़ी मशक्कत के बाद जंगली जानवर की खोज कर उसको पकड़ा  वही टीम द्वारा जंगली जानवर को पकड़ कर ले गए आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल समाप्त हुआ इस मौके पर गांव के लोग आयुष यादव आदित्य यादव भीम बदन सिंह अभिषेक यादव अनुराग राकेश नाहर सिंह अरविंद कुमार प्रवीण कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment