कन्नौज जिला अस्पताल में सफाई कर्मी के लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका


कन्नौज। जिला अस्पताल में आज पहले चरण में चिकित्सको सफाई कर्मियों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। टीकाकरण बूथ पर सबसे पहले सफाई कर्मी दिलीप कुमार को कोरोना

वैक्सीन का टीका लगाया गया। वही जिला अस्पताल के टीकाकरण बूथ पर पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कृष्ण स्वरूप की मौजूदगी अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि जिले के पांच केंद्रो पर आज चिकित्सको, सफाई कर्मियों को

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किये जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके बाद दूसरे, तीसरे व चौथे चरण में पुलिसकर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जनता को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण के उपरांत दिलीप से जानकारी की गई तो उन्होनें अपने आप को  सही बताकर टीकाकरण को सुरक्षित बताया।

No comments:

Post a Comment