झिंझाना 14 जनवरी। मकर सक्रांति का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कंप कपाती ठंड एवं कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई, लोगों ने तिल सकरी एवं मूंगफली के अलावा खिचड़ी का जमकर लुत्फ उठाया।


गुरुवार को नगर व क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कड़कड़ाती शीत लहर के साथ घना कोहरा लगभग दिनभर ही रहा। खैर दोपहर 2:00 बजे के बाद सूर्य देवता थोड़ी हल्की चमक के साथ जरूर प्रकट हुए, जिससे ठंड में जरूर राहत मिली। बावजूद इसके शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। और घने कोहरे ने समूचे क्षेत्र

को अपने आगोश में ले लिया। प्रातः समय घर-घर में मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धा भाव के साथ स्नान ध्यान कर पूजन अर्चन किया गया। पंचमुखी महादेव शिव मंदिर, मोहनजोहड़ स्थल, देवी मंदिर आदि लगभग सभी जगह पर मकर सक्रांति पर्व पर श्रद्धा भाव के साथ पूजन अर्चन किया गया। खिचड़ी का प्रसाद, तिल से बनी रेवड़ी, तिलों के लड्डू एवं मूंगफली का जमकर लोगों ने दिनभर लुत्फ उठाया और एक दूसरे को भी

खिलवाया। कस्बे के पंचमुखी महादेव शिव मन्दिर के महंत वैद्य नरेश चन्द शर्मा, होली कल्लर चौक व मुख्य बाजार में राकेश गर्ग उर्फ लल्लू की दुकान, पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया । जिसमे खुर्शीद आलम, रवि कुमार , मनोज कुमार , डॉ ओम पाल ,आदित्य मित्तल , विसू , अंकित , नरेश चन्द , श्याम कुमार का सहयोग मुख्य रहा। बुधवार की शाम को मोहल्ला गोलघर पर लोहड़ी पर्व उल्लास पूर्वक भंगडा नृत्य कर मनाया और रेवड़ी मूंगफली, पॉपकॉर्न आदि का प्रसाद वितरण किया। यहां युवक अर्जुन,कृष्णा, वंश,शानू , नैतिक , दक्ष, अंकुश रहे ।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment